मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: चंडीगढ़ , रविवार, 3 अप्रैल 2011 (10:49 IST)

युवी के कंधे पर पोछेंगे खुशी के आँसू

पिता को है बेटे की घर वापसी का इंतजार

युवराजसिंह
स्टार बल्लेबाज युवराजसिंह के पिता योगराजसिंह ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की घर वापसी का इंतजार है जिसके कंधे पर वह अपने खुशी के आँसू पोछेंगे।

योगराज ने कहा कि मैं उसे गले लगाकर उसके कंधे पर सिर रखकर रोउँगा। उसने हम सभी का सिर फख्र से ऊँचा कर दिया है। युवराज को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

योगराज ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि युवराज की रूचि स्केटिंग में होने के बावजूद भी उन्होंने उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने अपने पिता और पूरे देश का सिर फख्र से ऊँचा कर दिया। मेरा 30 साल पुराना सपना पूरा कर दिया। मैं चाहता हूँ कि दूसरे जन्म में भी मुझे युवराज ही बेटे के रूप में मिले ताकि मैं उसे वह खुशियाँ और सहूलियतें दे सकूँ जो अच्छा क्रिकेटर बनाने के लिए उसके बचपन में नहीं दे पाया। (भाषा)