बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा

मोहाली में मौसम की मार

मोहाली में मौसम की मार -
शहर में कल तक हुई बारिश के बाद स्थानीय आयोजकों ने सुबह राहत की सांस ली जब गुरूवार को यहाँ दक्षिण अफ्रीका और हालैंड के बीच होने वाले क्रिकेट विश्व कप मुकाबले से पहले आज सूरज निकला।

चंडीगढ़ के मौसम विभाग ने हालाँकि कल बारिश की भविष्यवाणी की है। पंजाब क्रिकेट संघ के क्यूरेटर दलजीत सिंह ने कहा कि आज सूरज निकलना अच्छा रहा।

उन्होंने कहा कि विकेट को पिछले कुछ समय से कवर से ढका गया है और इससे इसकी गुणवत्ता पर थोड़ा असर पड़ सकता है। शुक्र है कि आज सूरज निकला, नहीं तो पिच थोड़ी धीमी हो सकती थी। यह पिछले पाँच-छह दिन से कवर के नीचे है।

उन्होंने कल होने वाले मैच से पूर्व कहा कि लेकिन अगर कल बारिश होती है तो इसका मतलब होगा कि अंतिम समय में काफी कुछ काम करना होगा और विकेट को अच्छी हालत में रखने के लिए काफी भागदौड़ करनी होगी।

अंतरराष्ट्रीय आयोजन स्थल बनने के बाद से मोहाली में सिर्फ एक बार सुबह मैच का आयोजन किया गया है। यह मैच इस मैदान पर 1993 में खेला गया पहला मैच था। इसके बाद से इस मैदान पर हमेशा दिन-रात्रि मैचों का आयोजन किया गया। (भाषा)