बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 2 अप्रैल 2011 (16:30 IST)

फाइनल में दो बार हुआ टॉस

विश्वकप वर्ल्ड कप 2011 भारत श्रीलंका फाइनल
आपने कभी किसी मैच में दो बार ॉस होने की बात सुनी है। भारत और श्रीलंका के बीच आज यहाँ वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप फाइनल से पहले ऐसा ही हुआ।

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब सिक्का उछाला तो इसे लेकर भ्रम था कि श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने हेड बोला या टेल।

संगकारा और धोनी के बीच बातचीत के बाद मैच रैफरी ज्यौफ क्रो ने दोबारा टॉस करने का फैसला किया।

श्रीलंका के कप्तान ने हालाँकि दूसरे मौके पर टॉस जीता और टूर्नामेंट के इतिहास के पहले ऑल एशियाई फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

श्रीलंका ने अपनी टीम में चार बदलाव करते हुए एंजेलो मैथ्यूज, अजंता मेंडिस, रंगना हेराथ और चामरा सिल्वा की जगह तिषारा परेरा, सूरज रणदीव, नुवान कुलशेखरा और चामरा कपुगेदारा को मौका दिया है।

भारत ने चोटिल तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की जगह तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ को टीम में शामिल किया है। (भाषा)