• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By वार्ता

'एकतरफा मुकाबले में पाक को हराएगा भारत'

संजय मांजरेकर भारत पाकिस्तान
पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को मोहाली में होने वाले सेमीफाइनल में एकतरफा मुकाबला होने की संभावना है जिसमें टीम इंडिया जीत का झंडा बुलंद करेगी।

ईएसपीएनस्टार डॉट कॉम ने मांजरेकर के हवाले से कहा मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एकतरफा मुकाबला होगा। पाकिस्तान ने भले ही टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन उनके खेल में अनुशासन की कमी है।

हर मैच में पाकिस्तान से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती। मांजरेकर ने कहा ‍कि भारत पाकिस्तान से कहीं बेहतर टीम है। पाकिस्तान की टीम और उसके प्रदर्शन में कई क्षेत्रों में अनुशासन की कमी दिखाई दी है। उनसे लगातार तीन बडे मैचों में जीत की उम्मीद करना बहुत ज्यादा होगा।

उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम को हराने में कामयाब होता है तो मुझे बहुत आश्चर्य होगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की है लेकिन मुझे लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत आसानी से एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज करेगा। (वार्ता)