Last Modified: उज्जैन ,
रविवार, 27 नवंबर 2011 (02:52 IST)
इस्लामिक नववर्ष आज
रविवार से इस्लामिक नववर्ष का आगाज हो रहा है। एक माह चलने वाले मोहर्रम का भी आज पहला दिन है।
शहर काजी खलिकुर्रेहमान के अनुसार शनिवार को चाँद दिखाई दिया, लिहाजा रविवार को नया साल आरंभ होगा। शहर काजी ने शहरवासियों को इस्लामिक नए वर्ष की मुबारकबाद देते हुए कहा कि एक महीने मोहर्रम मनाया जाएगा। मोहर्रम की 9-10 तारीख को रोजा रखना मुस्तहाब (फर्ज नहीं है) है। सुबह 5.25 पर सहरी होगी तथा शाम को अजान पर इफ्तारी होगी।
बोहरा समाज में खुशियॉं : बोहरा समाज में शनिवार को नववर्ष 1433 का जश्न मनाया गया। समाजजनों ने एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। 27 नवंबर से 4 दिसंबर तक बोहरा मस्जिदों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक वाअज का होगी। इमाम हुसैन की याद में 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5.30 तक वाअज होगी। इस दिन समाजजन फाका (उपवास) रखेंगे।