मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. शाजापुर
Written By Naidunia
Last Modified: शाजापुर , सोमवार, 30 जनवरी 2012 (08:48 IST)

हाट में रही रौनक

हाट में रही रौनक -
जिले के आगर-मालवा में दशाब्दियों से चली आ रही परंपरा के तहत 26 जनवरी के बाद का रविवारीय हाट बाजार नियमित स्थल हाटपुरा के बजाय छावनी चौक में लगा।


नगर की बसाहट शहर व छावनी में विभक्त है। ऐसे में वर्षभर में एक लगने वाले इस हाट का इंतजार छावनी क्षेत्र के लोगों विशेषकर गृहिणयों को बेसब्री से रहता है। इसमें दिनभर खरीदारों की रौनक बनी रही। सब्जियों तथा ठंड में बने मटकों की जनकर खरीदी हुई।


नपा अमला सक्रिय रहा : इस हाट को लेकर सप्ताहभर पूर्व से नगर पालिका परिषद का राजस्व अमला सक्रिय था। ऐलान कराकर सब्जी तथा फुटकर विक्रेताओं से अपील की गई थी कि वे अपना कारोबार छावनी के हाट में करें। अमला छावनी चौक तथा नियमित हाट स्थल हाटपुरा में मुस्तैदी के साथ तैनात रहा। साफ-सफाई एवं चूने की लाइन डालने व अन्य सब्जी व्यवस्थाओं में स्वच्छता विभाग के मेटगण व कई कर्मचारी भी दिनभर संलग्न रहे। बावजूद इसके गत वर्षों की तुलना में दुकानें कम लगीं। सारे प्रयास करने के बाद भी नवीन सब्जी मंडी प्रांगण एवं हाट बाजार परंपरागत स्थल पर भी बाजार लगा।