मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. सतना
Written By Naidunia
Last Modified: सतना , रविवार, 12 फ़रवरी 2012 (00:59 IST)

सतना में लाखों की चोरी

अपराध
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों ने फिर एक दुकान व एक मकान को अपना निशाना बनाया और लाखों का सामान पार कर दिया। जानकारी के अनुसार धवारी में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के सामने रहने वाले संतोष रैकवार अपनी पत्नी माया के साथ रीवा में अपने साले के यहां तिलक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसका फायदा उठाकर चोरों ने रात में घर का ताला तो़ड़कर मोटरसाइकिल, एक कम्प्यूटर, चार सोने की चू़िड़यां, एक तोला सोने की चेन, एक मंगलसूत्र व 5 हजार रुपए नकद पार कर दिए। इसी प्रकार स्टेशन रोड में शानू इलेक्ट्रिकल के यहां अज्ञात चोरों ने करीबन 20 बैटरियां शटर का ताला तो़ड़कर पार कर दीं। दुकान के मालिक निहाल भाई रात में दुकान बंद कर गए थे लेकिन सुबह दुकान का ताला टूटा मिला। सिटी कोतवाली थाना पुलिस प्रकरण दर्ज कर चोरों का पता लगा रही है।