• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. मंदसौर
Written By Naidunia
Last Modified: मंदसौर , मंगलवार, 25 अक्टूबर 2011 (23:08 IST)

सूरी मंत्र की साधना पूर्ण

साधना
आचार्यश्री नवरत्नसागर सूरीश्वरजी की सूरीमंत्र साधना बुधवार को पूर्ण हुई। सूरीमंत्र साधना की पूर्णता पर आचार्यश्री 27 अक्टूबर को प्रातः 4 बजे भक्तों को दर्शन देंगे। इसके बाद प्रातः 5.30 बजे भगवान महावीर के निर्वाण का लाडू नई आबादी स्थित सहस्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर में चढ़ाया जाएगा। प्रातः 6 बजे संजय गाँधी उद्यान नई आबादी में गौतम स्वामी का रास धर्मालुजनों को श्रवण कराया जाएगा। आचार्यश्री प्रातः 8 बजे कृषि उपजमंडी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 12.39 बजे धर्मालुजनों को महामांगलिक श्रवण कराएँगे।-निप्र