Last Modified: मंदसौर ,
रविवार, 29 जनवरी 2012 (22:42 IST)
15 फरवरी के बाद नहीं होगा पंजीयन
जिले में अगले रबी सत्र में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का पुख्ता रिकॉर्ड रखा जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन पहले से सभी इंतजाम सुनिश्चित कर रहा है। जिले में जिन कृषकों द्वारा गेहूँ समर्थन मूल्य पर बेचा जाएगा, उनका ऑनलाइन पंजीयन नागरिक सुविधा केंद्र एवं एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर द्वारा किया जा रहा है, जो पंजीयन 15 फरवरी के बाद बंद हो जाएँगे।
कलेक्टर महेंद्र ज्ञानी ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 12 हजार 500 कृषकों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि उक्त पंजीयन का कार्य केवल 15 फरवरी तक ही किया जाना है। इसके बाद किसी भी स्थिति में कृषकों का पंजीयन नहीं किया जाएगा। आगामी रबी उपार्जन सत्र में ऐसे कृषकों से खरीदी नहीं की जाएगी, जिनका ऑनलाइन पंजीयन नहीं हुआ है। कलेक्टर ने जिले के कृषकों से आह्वान किया है कि गेहूँ विक्रय हेतु अग्रिम पंजीयन कराएँ। साथ ही गेहूँ विक्रय हेतु पंजीकृत किसानों को पूर्व से ही एसएमएस के माध्यम से मोबाइल पर सूचना मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए कृषक नोडल अधिकारी जिला आपूर्ति अधिकारी के हेल्पलाइन नंबर 07422-235115 एवं सहायक नोडल अधिकारी जिला प्रबंधक मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पो. लि. मंदसौर के हेल्पलाइन नंबर 07422-241263 पर संपर्क कर सकते हैं। -निप्र