Last Modified: झाबुआ ,
बुधवार, 16 नवंबर 2011 (01:39 IST)
बच्चे गुरु और अपने बड़ों का सम्मान करें
माध्यमिक विद्यालय माधौपुरा में बाल दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुभाष सोलंकी मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि बड़ों एवं गुरुओं का सम्मान करने वाले को भी सम्मान मिलेगा। सरकार निःशुल्क शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा दे रही है। उसका लाभ बच्चे योग्य एवं सक्षम बनें।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार दुबे के मार्गदर्शन में उक्त शिविर आयोजित किया गया। प्रारंभ में मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। श्री सोलंकी ने कहा कि कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करने से ही सफलता मिललेगी। इससे अपने परिवार एवं गुरुओं का मान बढ़ा सकेंगे। प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने अध्यक्षता की और शाला की गतिविधियों से अवगत कराया। सहायक लोक अभियोजक महेंद्रसिंह मुजाल्दे ने भी विचार रखे।
शाला की छात्रा सोनल, मोनू एवं पार्वती ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। प्रभारी प्रधानाध्यापिका कलावती टाँक, सरला शुक्ला, सुधा शर्मा, अनीता मसीहा, कृष्णा बैरागी, श्वेता शुक्ला आदि उपस्थित थे। अभिभाषक संघ के सचिव उत्तमचंद्र जैन ने संचालन किया। -निप्र