शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. इंदौर
Written By Naidunia
Last Modified: इंदौर , शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011 (20:04 IST)

अजाछात्रावास मोरोद के प्राचार्य व दो अधीक्षकों को हटाया

अनुसूचित जाति
अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा ग्राम मोरोद में संचालित अजा हायर सेकंडरी आवासीय स्कूल के प्राचार्य सहित छात्रावास के अक्षीक्षक व अधीक्षिका पर कार्रवाई की गाज गिरी है। तीनों को संस्था से हटा दिया गया और नए प्राचार्य व अधीक्षक को पदस्थ किया। जाँच रिपोर्ट के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह मोरोद आवासीय छात्रावास के विद्यार्थियों ने प्राचार्यो के मनमानी व छात्रावास की अव्यवस्थाओं के विरोध में हड़ताल की थी व कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह से सीधे शिकायत की थी। विभाग के संभागीय उपायुक्त डॉ.केके श्रीवास्तव द्वारा गठित जाँच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर प्राचार्य अलका भार्गव, अधीक्षक देवेन्द्र मालवीय व अंतिमबाला भालसे को हटा दिया गया है। इनके स्थान पर तुरंत तृप्ती ओबेराय को नया प्राचार्य व अधीक्षक के तौर पर कपिल रावत व मनीषा यादव को पदस्थ किया गया है। दलित नेता देवेन्द्रसिंह चौहान ने त्वरित कार्रवाई के लिए मंत्री विजय शाह का आभार माना।


अवैध वसूली मामले में जाँच के निर्देश

अजा जजा छात्रावास के अधीक्षकों से जिला संयोजक द्वारा अवैध वसूली के मामले में अजा जजा कल्याण मंत्री विजय शाह ने अधिकारियों की क्लास ले ली। मंत्री के इंदौर में होने ने तुरंत संभागीय उपायुक्त डॉ.श्रीवास्तव को जाँच के निर्देश दिए गए और विभाग द्वारा जिला संयोजक को ही दी गई जाँच वापस लेकर सहायक आयुक्त मधु गुप्ता को सौंपी गई। उल्लेखनीय है कि नईदुनिया ने बुधवार को 'छात्रावास अधीक्षकों से अवैध वसूली' की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इस पर मंत्री श्री शाह ने मामले की उच्चस्तरीय जाँच करने के निर्देश दिए।