• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. गुना
Written By Naidunia
Last Modified: गुना , गुरुवार, 12 जनवरी 2012 (20:41 IST)

मृत किरण की मॉं गिरफ्तार

अपराध
कल तक पुलिस की मुठभेड़ पर अंगुली उठाकर उसे झूठा बताने का प्रयास कर रही किरन पारदी की मॉं को पुलिस द्वारा चार सौ बीसी के मामले में गिरफ्तार है। किरन की मॉं पपीला बाई पत्नी प्रेम पारदी पर जम्मू के थाना त्रिकुटानगर में अपने गिरफ्तार बड़े बेटे संग्राम पारदी की फर्जी जमानत के दस्तावेज करने का आरोप है।


पुलिस अधीक्षक केसी जैन ने बताया कि पपीला बाई ने थाना त्रिकुटानगर में अपराध क्र. 107/06 धारा 302, 396, 201 भादवि में गिरफ्तार अपने बड़े बेटे संग्राम पारदी जो कि सेंट्रल जेल जम्मू में बंद है, उसकी फर्जी जमानत के दस्तावेज पपीलाबाई व उसके साथी बसंत श्रीवास्तव एवं मुरारी किरार निवासीगण गुना ने न्यायालय एक्ट्रोसिटीज जम्मू में प्रस्तुत किए थे। जिस पर थाना जोनीपुर जिला जम्मू में पपीलबाई पारदी आदि तीनों के विरूद्घ अपराध क्र. 57/08 धारा 420, 467, 471 का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी पपीलाबाई पारदी पिछले ढाई वर्ष से फरार चल रही थी। तथा इसकी गिरफ्तारी का स्थाई वारंट न्यायालय एक्ट्रोसिटीज जम्मू से जारी किया गया था।


गत दिवस धरनावदा पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान किरन पारदी एवं सुनील पारदी को धराशायी करने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री जैन द्वारा मुठभेड़ की सूचना तथा आपराधिक रिकार्ड जम्मू पुलिस अधीक्षक से चाहा गया तो जम्मू पुलिस अधीक्षक इनामी बदमाश किरन पारदी की मॉं पपीलाबाई को थाना जोनीपुर जिला जम्मू के अपराध में फरार होकर स्थाई वारंट की जानकारी दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक केसी जैन के निर्देशन में धरनावदा पुलिस द्वारा गत झूठी जमानत देने के मामले में पपीलाबाई को गिरफ्तार कर जम्मू न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।