Last Modified: भोपाल ,
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012 (01:36 IST)
विद्यार्थी सीधे मंत्री से मोबाइल पर कर सकेंगे बात
प्रदेश के एकलव्य आदर्श विद्यालयों के विद्यार्थी अब सीधे विभागीय मंत्री को मोबाइल लगा सकेंगे। हर सोमवार और मंगलवार सुबह एक घंटे का समय विद्यार्थियों के लिए रहेगा। विद्यार्थी फोन पर सीधे अपनी समस्या मंत्री को बताएंगे, जिसके आधार पर उनकी समस्याओं को हल किया जाएगा।
प्रदेश में पहली बार मंत्री हेल्पलाइन की यह शुरुआत की जा रही है। आदिम जाति विभाग ने अपने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए यह प्रयोग किया है। सभी जिलों को आदेश दिए गए हैं कि स्कूल में मंत्री विजय शाह का मोबाइल नंबर लिखा जाए। इस पर हर सोमवार और मंगलवार सुबह साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक विद्यार्थी सीधे कॉल कर सकेंगे। विद्यार्थियों की कॉल मंत्री अटेंड करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। इन कॉल्स का रिकार्ड भी रखा जाएगा और समस्याओं में सुधार का फॉलोअप भी होगा। सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि विद्यार्थी चाहे तो उन्हें फोन करने की मंजूरी दी जाए और कहीं पर भी इसमें रोक-टोक न हो।
मंत्री इन विद्यालयों से सीधा फीडबैक चाहते हैं। इस कारण सीधे फोन की मंजूरी दी गई है। खास तौर पर आवासीय होने के कारण इन विद्यालयों की वास्तविक समस्याओं को जानकर उन्हें सुलझाने की पहल की जा रही है। अभी तक सीधा फीडबैक केवल निरीक्षण करने पर ही मिलता था। अब सीधे मंत्री को फोन करने की सुविधा के कारण वास्तविक फीडबैक फोन पर मिल सकेगा और संबंधित समस्या के सुधार की संभावना भी ज्यादा रहेगी।