• Webdunia Deals

दवाई और खाद पर नहीं लगेगा ब्याज

रायपुर| Naidunia| Last Modified गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012 (14:50 IST)
रबी फसल की तैयारी में लगे किसानों के लिए यह खबर काफी राहत भरी है कि उन्हें अब बिना ब्याज के दवाई और खाद उपलब्ध कराई जाएगी। खाद व दवाईयों में लाखों रुपए खर्च करने वाले किसानों को इससे काफी फायदा होगा। खाद व दवा की सप्लाई मार्कफेड द्वारा की जाएगी।


कृषि बजट की तैयारी में लगी सरकार के इस फैसले से राज्य के साढ़े आठ लाख किसानों में खेती के प्रति दिलचस्पी और बढ़ेगी। इससे खेती से विमुख हो रहे किसानों को इस ओर लौटने का सहारा मिलेगा। अब तक किसानों को तीन फीसदी ब्याज पर खाद व दवाईयाँ उपलब्ध कराई जाती थी। सूत्रों के मुताबिक रबी व खरीफ फसलों के लिए किसानों को यह सुविधा दी जाएगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ धान उत्पादक राज्यों में शुमार है और यहाँ की मुख्य फसल यही है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इसकी उत्पादन लागत में काफी बढौत्तरी हुई है। एक एकड़ फसल में किसानों को सात से आठ लाख रुपए सिर्फ खाद व दवाईयों में खर्च करने पड़ रहे हैं। पहले भी सरकार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए तीन फीसदी ब्याज दर पर खाद उपलब्ध कराती थी लेकिन जिस दिन किसान खाद खरीदते थे उसी दिन से उनका ब्याज शुरू हो जाता था। उत्पादन लागत में बढौत्तरी के कारण किसान काफी दिन से धान का समर्थन मूल्य दो हजार रुपए करने की मांग कर रहे हैं।

और भी पढ़ें : राज्य सरकार की नई योजना