• Webdunia Deals

जम्मू को दी गई बिजली से होगी रौशनी

रायपुर| Naidunia| Last Modified गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012 (14:50 IST)
छग विद्युत वितरण कंपनी ने गर्मी से निपटने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने जम्मू-काश्मीर को दी गई बिजली से छग को रौशन करने का फैसला लिया है। वहीं बिजली संकट होने पर निजी कंपनियों से बिजली खरीदी की जा सकती है।


प्रदेश में गर्मी बढ़ने क साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में करीब 25 से 26 सौ मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। 6 से 8 बजे के बीच बिजली की खपत करीब 26 से 27 सौ मेगावाट हो जाती है। यह खपत मार्च में और अधिक होने की संभावना जताई जा रही है। बिजली खपत के एवज में 24 से 25 मेगावाट बिजली ही उत्पादन हो रहा है। बिजली की बढ़ती खपत की वजह से करीब सौ से डेढ़ सौ मेगावाट की बिजली की कमी लगातार बनी हुई है। इस कमी को पावर ग्रिड से पूरा किया जा रहा है। छग विद्युत वितरण कंपनी ने तेज गर्मी में होने वाली बिजली की कमी को देखते हुए तैयारी करने में जुटी हुई है। कंपनी अधिकारियों के मुताबिक जम्मू काश्मीर को ठंड के समय दिया गया 200 मेगावाट बिजली वापस लिया जाएगा। वहीं सीपत से करीब 100 मेगावाट बिजली मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा जरुरत पड़ने पर निजी उत्पादकों से बिजली खरीदी की जा सकती है।


गर्मी में संकट

गर्मी बढ़ने के बाद करीब 28 सौ से अधिक मेगावाट बिजली की जरुरत होगी। इस वजह से गर्मी के दिनों में संकट हो सकता है लेकिन कंपनी ने पहले ही बिजली संकट से निटपने के लिए कई स्थानों से बिजली की आपूर्ति करने में लग गई है। कंपनी ने अधिकारियों ने दावा किया है कि गर्मी में बिजली की संकट नहीं होने दिया जाएगा।

और भी पढ़ें : गर्मी से निपटने बिजली कंपनी तैयार