शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals

छात्रसंघ चुनाव अगले साल

रायपुर| Naidunia| Last Modified शनिवार, 7 जनवरी 2012 (14:43 IST)
विश्वविद्यालय समन्वय समिति की 19वीं में इस वर्ष छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया। इस वर्ष छात्र संघ चुनाव नहीं होगा। सूत्रों ने अगले सत्र में छात्र संघ चुनाव होने की संभावना जताई है। बताया गया है कि विधि विभाग ने विधि विशेषज्ञों की समिति से इस बात का परीक्षण करवाने के लिए कहा है कि लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा छात्रसंघ चुनाव में लागू हो रही है या नहीं।


राजभवन में हुई बैठक में राज्यपाल शेखर दत्त प्रदेश में स्कूली शिक्षा के साथ-साथ, उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को और भी ज्यादा श्रेष्ठ बनाने की जरूरत पर बल दिया। राज्यपाल ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है और स्कूली अध्ययन के बीच पढ़ाई छोड़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या घटी है। ऐसे में अब बहुत जरूरी हो गया है कि उच्च शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जाए, ताकि राज्य के ज्यादा से ज्यादा बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए कैम्पस सलेक्शन में राज्य के उद्योग भी हिस्सा लें । उन्होंने राज्य में रैगिंग की घटना होने पर संस्थान के दोषी लोगों पर सख्त कार्यवाही करने तथा 'छत्तीसगढ़ शैक्षणिक संस्थाओ में प्रताड़ना (रैगिंग) का प्रतिषेध अधिनियम 2001' का कड़ाई से पालन करने पर भी जोर दिया।

और भी पढ़ें : बैठक