वैसे तो कहते हैं कि नाम में क्या रखा है? लेकिन ये नाम ही है जिसके लिए तमाम सितारे दिन-रात एक किए रहते हैं। आमतौर पर स्कूलों और कॉलेजों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए फिल्मी सितारों को ही बुलावा आता है लेकिन छोटे परदे की ताकत ने अब इसके कलाकारों को भी स्टार बनाना शुरू कर दिया है।
स्टार वन के प्राइम टाइम धारावाहिक ढूँढ लेगी मंजिल मुझे के लीड पेयर सारा खान और दीपक वाधवा को अपनी शोहरत का अंदाजा हाल ही में तब लगा जब उन्हें मुंबई के एक कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि बनाया गया।
सारा जो कि एक प्रशिक्षित न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामर हैं, ने अपने कॉलेज के दिनों की यादें इस मौके पर ताजा की तो अभिषेक ने युवाओं को बस एक ही सलाह दी, सुनो सबकी लेकिन करो बस अपने दिल की।