Last Modified: बूम (वार्ता) ,
शनिवार, 30 जून 2007 (22:36 IST)
भारत ने जापान को हराया
फाइनल में न्यूजीलैंड-अर्जेंटीना भिडेंगे
खिताबी दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय टीम ने अपने अंतिम लीग मैच में जापान को 4-3 से हराकर चैंपियंस चैलेंज हॉकी टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए होने वाली भिड़ंत में अपनी जगह सुरक्षित कर ली।
भारत के लिए प्रभजोतसिंह ने 21वें और 34वें मिनट में दो गोल किए, जबकि संदीपसिंह ने सातवें और दिलीप टिर्की ने 48वें मिनट में एक-एक गोल किया। पराजित टीम की तरफ से केनिची कटायमा, ताकाहिको यामबोरी और रूइजी फरूसातो ने एक-एक गोल किया।
यह मैच जीतकर भारत राउंड राबिन लीग में नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गया। इस दौरान भारत ने अपने तीन मुकाबले जीते, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।
इस तरह भारत को तीसरे स्थान के लिए होने वाले मुकाबले में खेलने का अधिकार मिल गया है। इंग्लैंड और मेजबान बेल्जियम के बीच होने वाले मुकाबले से यह तय होगा कि तीसरे स्थान के लिए रविवार को होने वाले मैच में भारत किस टीम के खिलाफ खेलेगा।
इस बीच अर्जेन्टीना और न्यूजीलैंड ने 3-3 का ड्रॉ खेला और दोनों ही टीमें खिताबी मुकाबले में पहुँच गई। अर्जेन्टीना की ओर से लुकास विला ने 16वें और 68वें तथा जुआन गेरेटा ने 27वें मिनट में गोल किया। अर्जेन्टीना की तरफ से फिलिप बरोज 15वें तथा हेडन शा 46वें और 70 वें मिनट में गोल करने में कामयाब रहे।
अर्जेन्टीना तीन जीतों, एक ड्रॉ और एक हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे नंबर पर रहा। चोटी की टीम न्यूजीलैंड ने कोई मैच नहीं गँवाया और तीन जीत और दो ड्रॉ के साथ उसके 11 अंक रहे।
इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा और विजेता टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में प्रवेश मिलेगा।