अभिनेत्री दीपशिखा को पति ने दी जान से मारने की धमकी
टीवी एक्ट्रेस और हाल ही में बिग बॉस 8 में नजर आईं दीपशिखा नागपाल के लिए दूसरी शादी भी कड़वाहट लेकर आई। उनके वर्तमान पति केशव अरोरा ने दीपशिखा और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी है और इसलिए दीपशिखा ने पुलिस की शरण ली। 13 अप्रैल को दीपशिखा ने केशव के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर में केशव को घुसने नहीं दिया जाए। साथ ही दोनों बच्चों और दीपशिखा को सुरक्षा दी जाए।
दीपशिखा और केशव फिल्म 'ये दूरियां' में
गौरतलब है कि केशव और दीपशिखा ने 2009 से साथ में रहना शुरू किया और 2012 में शादी कर ली। यह दीपशिखा की दूसरी शादी है और केशव उनसे उम्र में छोटे हैं। दोनों ने 'ये दूरियां' नामक फिल्म भी साथ की और अब दोनों में दूरियां हो गई। शुरुआत में तो सब ठीक रहा, लेकिन बाद में दोनों के बीच संबंध खराब होते चले गए। दीपशिखा के दोनों बच्चें उन्हें पहले पति से हैं।