• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , गुरुवार, 5 जुलाई 2007 (12:47 IST)

सानिया-भूपति दूसरे दौर में दाखिल

सानिया मिर्जा महेश भूपति विम्बलडन मिश्रित युगल
किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में पहली बार जोड़ीदार के रूप में कोर्ट में उतरे सानिया मिर्जा और महेश भूपति चेक गणराज्य के डेविड स्काच और स्लोवाकिया की जेनेट हुसारोवा को सीधे सेटों में हराकर विम्बलडन की मिश्रित युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में पहुँच गए हैं।

सानिया और भूपति की जोड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई।

अगले दौर में भारतीय जोड़ी का मुकाबला जिम्बाब्वे की सारा ब्लैक और पोलैंड के मार्सिन मातकावस्की से होगा।

प्रतियोगिया के एकल और युगल मुकाबलों में सानिया की चुनौती पहले ही समाप्त हो चुकी है जबकि दस ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले महेश भूपति सिर्फ मिश्रित युगल स्पर्धा में ही भाग ले रहे हैं। उन्होंने पुरूष युगल ड्रॉ से अपना नाम वापस ले लिया था।