• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: देहरादून (वार्ता) , गुरुवार, 5 जुलाई 2007 (19:17 IST)

टल सकते हैं शीतकालीन सैफ खेल

औली हरादून शीतकालीन खेल
उत्तराखंड की मेजबानी में राजधानी देहरादून और औली में अगले साल फरवरी में प्रस्तावित दक्षिण एशियाई महासंघ (सैफ) के पहले शीतकालीन खेल एक साल के लिए टल सकते हैं।

भारतीय शीतकालीन खेल महासंघ (डब्ल्यूजीएफआई) के अध्यक्ष एस एस पांग्ते ने बताया कि इन खेलों की तैयारी में देरी होने के कारण नहीं लगता कि खेल तय समय पर हो पाएँगे। ऐसे में महासंघ ने इन खेलों का आयोजन एक वर्ष तक के लिए टालने की सिफारिश भारतीय ओलिंपिक संघ से की है।

पांग्ते ने कहा कि तकनीकी समिति की गुरुवार को यहाँ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने भी भरोसा दिलाया है कि अगर ये खेल 2008 की बजाय 2009 में आयोजित होते हैं तो वह भी महासंघ को पर्याप्त मदद देगी।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने इन खेलों की मेजबानी के लिए 50 करोड़ रुपए जारी किए हैं, जबकि राज्य सरकार ने 2007-08 के बजट में 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।