• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई (वार्ता) , बुधवार, 29 अगस्त 2007 (18:53 IST)

शेयर बाजारों में चौथे दिन भी तेजी

शेयर बाजार मुंबई स्टॉक एक्सचेंज
चालू माह के लिए वायदा और निपटान का मंगलवार को अंतिम दिन होने से शॉर्ट कवरिंग का जोर रहने से देश के शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती झटके से उबरने में कामयाब रहे। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 74 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 39 अंक ऊँचे बंद हुआ।

कारोबार की शुरुआत में विदेशी बाजारों को देखते हुए शेयर बाजारों में तीव्र गिरावट रही, किन्तु ज्यों-ज्यों कामकाज आगे बढ़ा सुधार आता गया। धातु, सार्वजनिक उपक्रम और इंजीनियरिंग कंपनियों को अच्छा समर्थन देखने को मिला, जबकि आईटी वर्ग के शेयर दबाव में रहे।

सत्र के प्रारंभ में सेंसेक्स कल के 14919.19 अंक की तुलना में ढाई सौ से ज्यादा अंक नीचे में 14651.49 अंक पर खुला और करीब 60 अंक और टूटकर नीचे में 14592.11 अंक तक गया।

इसके बाद वायदा एवं विकल्प कारोबार के निपटान को देखते हुए शॉर्ट कवरिंग पूरा करने के लिए हुई लिवाली से सेंसेक्स दो सप्ताह के बाद 15000 अंक से ऊपर निकलकर ऊँचे में 15029.53 अंक तक जाने के बाद कुल 73.85 अंक अर्थात आधा प्रतिशत बढ़कर 14993.04 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी 38.60 अंक अर्थात 0.89 प्रतिशत की बढत से 4359.30 अंक पर पहुँच गया। बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप में क्रमश: 40.75 तथा 65.78 अंक की बढ़त रही। धातु सूचकांक 455.50 अंक पीएसयू 105.10 तथा इंजीनियरिंग 129.49 अंक बढ़ गया। आईटी में 54.36 अंक का नुकसान रहा।