• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: गुवाहाटी (भाषा) , शनिवार, 1 नवंबर 2008 (21:33 IST)

विस्फोट में मृत वकील की शवयात्रा रोकी

विस्फोट में मृत वकील की शवयात्रा रोकी -
कामरूप जिले की उपायुक्त अदालत के पास विस्फोट में मारे गए एक वकील की शवयात्रा को उस समय रोक दिया गया, जब प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी का काफिला वहाँ से गुजरा।

वरिष्ठ वकील अनुप भूइया के शव के साथ अंत्येष्टि यात्रा को पुलिस ने अदालत से कुछ दूरी पर रोक दिया। शवयात्रा को तभी आगे बढ़ने दिया गया जब सिंह और गाँधी वहाँ से आगे निकल गए।

असम अधिवक्ता एसोसिएशन ने अदालत परिसर में कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने मृतक के निकटतम संबंधी को 10 लाख रुपया तथा घायलों को तीन-तीन लाख रुपए मुआवजा देने की भी माँग की।