• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 2 फ़रवरी 2010 (12:13 IST)

राहुल ने शहीदों का अपमान किया-उद्धव

राहुल ने शहीदों का अपमान किया-उद्धव -
ND
मुंबई हमलों को लेकर कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी द्वारा दिए गए एक बयान की आलोचना करते हुए शिवसेना ने आज कहा कि राहुल की टिप्पणी उन शहीदों का ‘अपमान’ है, जिन्होंने मुंबई हमलों के दौरान बेकसूर नागरिकों को बचाते हुए अपना बलिदान दिया था।

शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ने कहा राहुल गाँधी ने हेमंत करकरे, अशोक कामटे, विजय सालस्कर, तुकाराम ओंबले आदि सभी वीर मराठी पुलिसकर्मियों और एनएसजी के मेजर उन्नीकृष्णन जैसे शहीदों का अपमान किया है।

उद्धव ने कहा जब मुंबई पर हमला हुआ था तो राहुल गाँधी कहाँ थे। उन्होंने यह भी कहा कि वे राहुल के मराठी विरोधी बयान की निंदा करते हैं।

कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने कल बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों के खिलाफ शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अभियान की आलोचना करते हुए कहा था कि मुंबई हमलों के दौरान आतंकवादियों का सफाया करने वाले एनएसजी कमांडो अन्य राज्यों के साथ-साथ बिहार और उत्तरप्रदेश के भी थे।

राहुल ने शिवसेना और मनसे को आड़े हाथों लेते हुए कहा था-अगर आतंकवादियों से मुकाबला करना है तो बिहारियों को वहाँ रहने देना चाहिए। (भाषा)