• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 16 नवंबर 2008 (21:40 IST)

दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी ने लगाई फाँसी

दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी ने लगाई फाँसी -
भारतीय जनता पार्टी के विधायक और राजधानी के राजेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी पूरनचंद्र योगी ने रविवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में स्थित अपने आवास पर फाँसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

इंद्रपुरी स्थित श्मशान घाट पर शाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, जहाँ भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने योगी को विदाई दी। पुलिस के अनुसार राजेन्द्रनगर क्षेत्र का तीन बार से प्रतिनिधित्व कर रहे 73 वर्षीय योगी के शव को पंखे से लटकते हुए पहले उनकी पत्नी ने देखा।

पुलिस ने अनुसार योगी के मोबाइल फोन के लगातार बजते रहने और कॉलों का कोई जबाव नहीं दिए जाने पर सुबह सात बजे उनकी पत्नी प्रथम मंजिल पर उन्हें देखने गई, जहाँ वे पंखे से लटके हुए थे।

सुबह पाँच बजे जगने के बाद योगी अपनी पत्नी से कुछ देर बात करने के बाद मकान के प्रथम मंजिल पर बने कमरे में चले गए, जहाँ चुनाव प्रचार सामग्री रखी हुई थी।

सात बजे तक उस कमरे से कोई आवाज नहीं आई, लेकिन योगी का मोबाइल फोन बजने लगा और उसका जवाब नहीं दिए जाने पर उनकी पत्नी ऊपर के कमरे में गई। आत्महत्या से संबंधित कोई नोट नहीं मिला है।

पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार कल रात तक योगी पूरी तरह ठीक थे। हालाँकि उन पर चुनाव का थोड़ा दबाव था। योगी के परिवार में पत्नी, एक पुत्री और पुत्र है।