• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: फरीदाबाद , शनिवार, 13 अप्रैल 2013 (19:31 IST)

गंगा में नहाने गए चार छात्रों की मौत

गंगा में नहाने गए चार छात्रों की मौत -
फरीदाबाद। हरियाणा के जिला फरीदाबाद में गंगा स्नान करने गए एक ही कक्षा के चार छात्रों की नदी में डूबने से मौत हो गई।

यह सभी बीटेक इंजीनियरिंग के छात्र हैं। कुल सात छात्र शुक्रवार को गंगा नहाने गए थे। मृतक छात्रों में प्रशांत वर्मा फरीदाबाद के गांव मोहना का रहने वाला था और बाकी तीन छात्र अलग-अलग राज्यों के रहने वाले थे।

गंगा में डूबे छात्रों की तलाश में प्रशासन लगा हुआ है लेकिन प्रशांत के परिजन इस प्रयास से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि चौबीस घंटे का समय बीत चुका है, परन्तु उनके बेटे का कोई सुराग नहीं लग पाया है इस बात को लेकर परिजनों में काफी रोष बना हुआ है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 19 वर्षीय प्रशांत घर का बड़ा बेटा था जो पढ़ाई कर अपने घर की जि़म्मेदारी अपने कंधों पर उठाना चाहता था। प्रशांत के घर में बूढ़े मां-बाप और एक छोटा भाई और एक बहन है। प्रशांत शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल था और वो कुरुक्षेत्र में बीटेक इंजीनियरिंग का फाइनल ईयर का छात्र था।

12 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार पहुंचा और दोपहर के बाद उसके साथ यह अनहोनी हुई। परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके बेटे के शव जल्द से जल्द उनके पास लाया जा जाए वहीं इस खबर से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है। (भाषा)