• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद , रविवार, 9 मई 2010 (18:07 IST)

केतन देसाई बीजे मेडिकल कॉलेज से निलंबित

केतन देसाई बीजे मेडिकल कॉलेज से निलंबित -
रिश्वत लेने के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष केतन देसाई को अहमदाबाद के सरकारी बीजे मेकिडल कॉलेज के यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख पद से निलंबित कर दिया गया है।

प्रधान स्वास्थ्य सचिव राजेश किशोर ने बताया कि देसाई सरकारी नौकरी में रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोप में केद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं, इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सीबीआई की रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम फैसला कर सकेंगे कि देसाई के खिलाफ नियमानुसार क्या कार्रवाई की जाए। हालाँकि जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार ने देसाई का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है तो उन्होंने इसका जवाब ‘ना’ में दिया।

उल्लेखनीय है कि देसाई ने कुछ दिन पहले डाक से बीजे मेडिकल कॉलेज के डीन को अपना इस्तीफा भेजा था। डीन ने उसे राज्य सरकार के पास भेज दिया था। (भाषा)