• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By WD
Last Modified: मंगलवार, 25 जून 2013 (23:25 IST)

उत्तराखंड आपदा, मध्यप्रदेश से जुड़ा अपडेट

उत्तराखंड आपदा, मध्यप्रदेश से जुड़ा अपडेट -
FILE
भोपाल। उत्तराखंड में फंसे मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के बारे में राज्य के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के ट्‍विटर एकाउंट पर कुछ जानकारी (मंगलवार रात 11 बजे तक) साझा की गई है। चौहान के ट्‍विटर एकाउंट पर उपलब्ध जानकारी पर एक नजर....

*‍ मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपील की है कि लोग उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्‍यमंत्री राहत कोष में दान करें। दान नकद, चेक अथवा डिमांड ड्रॉफ्ट के द्वारा किया जा सकता है। A/c no. 33074105685 (स्टेट बैंक)

* मध्यप्रदेश से जुड़े तीर्थयात्रियों की जानकारी हासिल करने के लिए टोल फ्री नंबर 18002335343 पर संपर्क किया जा सकता है।

*‍ अब तक मध्यप्रदेश के 5200 श्रद्धालु उत्तराखंड से अपने घर सुरक्षित लौट आए हैं। इनके दो विशेष विमान और कई बसों की व्यवस्था की गई थी।

* मध्यप्रदेश 141 तीर्थयात्री जेट एयरवेज से भोपाल भेजे गए, 104 बस द्वारा ग्वालियर भेजे गए और 63 नीमच बस से भेजे गए।

* 18 तीर्थयात्री रेल से मंदसौर भेजे गए, जबकि 35 श्रद्धालु फिलहाल शांतिकुंज में हैं।

* हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मध्यप्रदेश सहायता केन्द्र की शुरुआत की गई है।

* मध्यप्रदेश के 250 श्रद्धालुओं को बुधवार को सेना द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए जाने की उम्मीद है, जो बाद में सड़क मार्ग से ऋषिकेश पहुंचेंगे।

* मध्यप्रदेश द्वारा शांतिकुंज में चलाए जा रहे राहत शिविर में ऋषिकेश टीम ने 115 श्रद्धालुओं को भेजा।

* 6 सदस्यों की टीम जोशी मठ भेजी गई है, जो मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की मदद करेगी। मप्र की तीन सदस्यीय टीम पहले से ही वहां काम कर रही है, जबकि एक अन्य टीम गौचर में काम कर रही है।

* फिलहाल पूरा ध्यान राज्य के गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करने पर है।

* हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सुरक्षाकर्मियों को शिवराजसिंह चौहान ने श्रद्धांजलि ‍अर्पित की।