• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: बेंगलुरु (भाषा) , गुरुवार, 20 मार्च 2008 (22:00 IST)

सही तरीके से रीमिक्स बनाने की जरूरत

गायक मन्ना रीमिक्स डीवीडी
प्रख्यात गायक मन्ना डे ने कहा कि अगर सही तरीके से किया जाए तो रीमिक्स अच्छा हो सकता है अन्यथा यह बकवास है।

मन्ना डे द्वारा गाए गए गानों की डीवीडी जारी करने के दौरान उन्होंने कहा यदि रीमिक्स सही तरीके से किया जाए तो वह अच्छा है अन्यथा वह बेकार है।

शेमारू इंटरटेनमेंट के अल्टीमेट अन रीमिक्स की पहली प्रति को यहाँ जारी करते हुए उन्होंने कहा यह मेरे लिए नया और अलग तरह का अनुभव है। प्रौद्योगिकी की वजह से आज ये बातें संभव हैं। घर बैठे मेरे श्रोता पुराने गानों को सुन सकेंगे।

अपने प्रसिद्ध गाने 'लागा चुनरी में दाग छुपाऊ कैसे' की कुछ पंक्तियाँ गुनगुनाते हुए मन्ना डे ने कहा इस गाने का निर्देशन मेरे दोस्त दिवंगत रौशन ने किया था। फिल्मों के लिए बनाया गया दुर्लभ गीत है। देश और विदेश में हर शो में मैं इसे जरूर सुनाता हूँ।