गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: जयपुर , रविवार, 7 मार्च 2010 (08:41 IST)

विदेशी महिला पर्यटक की संदिग्ध मौत

महिला पर्यटक
झीलों की नगरी उदयपुर के घंटाघर पुलिस थाना क्षेत्र में एक होटल में रूकी फ्रांस की पर्यटक युवती की अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फ्रांस की बीस वर्षीया युवती उदयपुर भ्रमण पर आई हुई थी। युवती को होटल संचालक ने बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुँचाया। जहाँ उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिल्ली स्थित फ्रांस दूतावास को सूचना दे दी है।

सूत्रों का कहना है कि मृतका का शव सरकारी अस्पताल में मुर्दाघर में सुरक्षित रखवा दिया गया है। फ्रांस के दूतावास के अधिकारियों के आने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। (भाषा)