मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

कूड़ेदान के पास गाँधीजी की प्रतिमा!

गुजरात के एक व्यक्ति ने ब्राउन को पत्र लिखा

कूड़ेदान के पास गाँधीजी की प्रतिमा! -
मैडम तुसाद संग्रहालय में महात्मा गाँधी की प्रतिमा रखने के स्थान को लेकर नाखुश गुजरात के एक व्यक्ति ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन से प्रतिमा को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए पत्र लिखा है।

मोम की मूर्तियों वाले इस संग्रहालय का पहली बार दौरा कर लौटे नागरिक स्वतंत्रता राष्ट्रीय परिषद के वीके सक्सेना ने कहा कि प्रतिमा उस वीथिका में नहीं रखी गई है, जहाँ अन्य विश्व नेताओं की प्रतिमाओं को प्रदर्शित किया गया है।

सक्सेना ने अपने खत में लिखा कि गाँधी की प्रतिमा को दूसरी मंजिल पर एक कोने में रखा गया है, जिसके पास कचरे का डिब्बा है।

उन्होंने लिखा कि इस संग्रहालय के आइसक्रीम पार्लर में आने वाले हजारों दर्शक कचरे के डिब्बे में गंदगी फेंक देते हैं, जो कई बार प्रतिमा के आसपास गिर जाती है। उन्होंने ब्राउन से तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।