• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन , बुधवार, 8 अगस्त 2012 (19:18 IST)

पेशेवर लीग में शामिल होगी महिला मुक्केबाजी

मुक्केबाजी
लंदन ओलिंपिक में महिला बॉक्सरों के मुक्कों की धार से हैरत में पड़े अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ (आईबा) ने अपने नई पेशेवर लीग में महिला बॉक्सिंग को शामिल किए जाने का निर्णय किया है।

आईबा की प्रोफेशनल बाक्सिंग (एपीबी) एक गवर्निंग संस्था है जो गैर पेशेवर पुरुषों को बॉक्सिंग के लिए तैयार करती है। आईबा के अध्यक्ष वू चिंग क्यो ने मंगलवार को कहा कि ओलिंपिक के खत्म होने के बाद महिलाओं को भी पेशेवर बॉक्सिंग में लाने की संभावनाओं पर काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से हम महिलाओं के लिए एपीबी शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। इस खेल का स्तर भी काफी ऊंचा हो गया है तथा इसकी प्रसिद्धि भी काफी बढ़ गई हैं। लंदन ओलिंपिक में इस खेल की सफलता को देखते हुए तो हम जल्द ही इस दिशा में काम कर रहे हैं। (वार्ता)