• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

हां, नाजायज है संप्रग-2 सरकार-ठाकरे

शिवसेना प्रमुख ने आडवाणी ‍की टिप्पणी का समर्थन किया

हां, नाजायज है संप्रग-2 सरकार-ठाकरे -
FILE
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की संप्रग 2 को 'नाजायज' करार दिए जाने संबंधी टिप्पणी का समर्थन किया। याद रहे कि ठाकरे आडवाणी के विवादित ब्लॉग के लिए उनकी आलोचना कर चुके हैं।

ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के लिए अपने संपादकीय में लिखा, लोकतंत्र में कुछ शब्दों को असंसदीय कहा जा सकता है और आडवाणी को उन्हें वापस लेना पड़ा, लेकिन इसकी वजह से सच को नहीं दबाया जा सकता।

ठाकरे ने कहा, यह जुबान का फिसलना हो सकता है, लेकिन आडवाणी के मुंह से कड़वा सच बाहर निकल आया। उन्होंने असम के मामले पर आडवाणी के संबोधन की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए अवैध आव्रजन को बढ़ावा दिया और राज्य में हिंसा के लिए वही जिम्मेदार है।

ठाकरे ने संप्रग 2 सरकार को नाजायज करार देते हुए कहा कि वह सीबीआई का अवैध इस्तेमाल कर रही है। इस सप्ताह के शुरू में ठाकरे ने आडवाणी के उस ब्लॉग की आलोचना की थी, जिसमें उन्होंने 2014 के चुनाव नतीजों के बारे में अपना आकलन लिखा था। ठाकरे का कहना था कि यह ऐसा ही है जैसे सेना का कोई जनरल युद्ध से पहले कहे कि इसके नतीजे की कोई गारंटी नहीं है। (भाषा)