• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. सरबजोत को 12 अगस्त तक न्यायिक हिरासत
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई (वार्ता) , बुधवार, 5 अगस्त 2009 (16:38 IST)

सरबजोत को 12 अगस्त तक न्यायिक हिरासत

Sarabjot Singh | सरबजोत को 12 अगस्त तक न्यायिक हिरासत
मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बूटासिंह के पुत्र सरबजोतसिंह समेत चार अभियुक्तों को एक करोड़ रुपए की रिश्वत के मामले में 12 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने सरबजीतसिंह, अनूप प्रेमकुमार बेगी, मदनसिंह सोलंकी उर्फ मधु और डीएस चव्हाण को 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था।

नासिक के एक महापालिका ठेकेदार रामराव पाटिल ने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ आयोग में दर्ज जातिगत उत्पीड़न के एक मामले को रफा दफा करने के बदले उनसे रिश्वत माँगी गई थी। चारों ने अदालत में जमानत अर्जी भी दाखिल कर दी है, जिस पर गुरुवार को सत्र न्यायालय में सुनवाई होगी।

इस बीच सीबीआई वकील एजाज खान ने अदालत से कहा कि वह आरोपियों को दिल्ली ले जाकर पूछताछ करना चाहती है, क्योंकि एजेंसी को कुछ दस्तावेज मिले हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसपी हयतंगकरकर ने सीबीआई के इस अनुरोध को ठुकरा दिया।