• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 जनवरी 2014 (22:54 IST)

लोकसभा चुनावों में 81 करोड़ मतदाता

चार करोड़ पहली बार करेंगे मतदान

लोकसभा चुनावों में 81 करोड़ मतदाता -
FILE
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनावों में 81 करोड़ से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें कम से कम चार करोड़ ऐसे युवा हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे।

चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में देश में मतदान करने के योग्य लोगों की संख्या में 2009 के लोकसभा चुनावों की तुलना में 10 करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

आयोग के महानिदेशक अक्षय राउत ने कहा, पिछले तीन महीनों में मतदाता सूची के हालिया पुनरीक्षण में करीब 3.91 करोड़ नए मतदाता जोड़े गए हैं जिनमें 1.27 करोड़ मतदाता 18-19 साल के आयु वर्ग के हैं।

गुरुवार को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस से एक दिन पहले मतदाताओं के आंकड़े साझा करते हुए राउत ने कहा कि इस महीने के अंत तक बताया जाएगा कि नए मतदाताओं की कुल संख्या कितनी है। इस महीने के अंत में मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा।

साल 2013 में मतदाता दिवस के दिन लगभग 2.32 करोड़ मतदाता जोड़े गए थे जिसमें 92 लाख युवा 18-19 साल के आयु वर्ग के थे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम को कल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संबोधित करेंगे। (भाषा)