• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

पाँच राज्यों में चुनाव की घोषणा

पाँच राज्यों में चुनाव की घोषणा -
FILE
चुनाव आयोग ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधासभा चुनाव की तारीखों का एलान किया।

मुख्‍य चुनाव आयुक्त कुरैशी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में छह चरणों में - 18, 23, 27 अप्रैल और 7, 10 मई को चुनाव होंगे, जबकि असम में 4 और 11 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होंगे। केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में 13 अप्रैल को वोट डाले जाएँगे। कुरैशी ने बताया विधानसभा चुनाव अप्रवासी भारतीय भी वोट डाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब अप्रवासी भारतीय वोट डाल सकेंगे। पाँचों राज्यों की मतगणना 13 मई को होगी।

टॉल फ्री काल सेंटर : पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु सहित पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान अगर किसी को चुनाव संबंधी कोई शिकायत करनी है तो वह 1965 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

कुरैशी ने कहा कि इसके अलावा एक वेबसाइट भी होगी जिस पर शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी। इन शिकायतों पर समय सीमा के अंदर कार्रवाई होगी। शिकायतों पर की गई कार्रवाई से शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाएगा।

राइटर्स बिल्डंग में व्यस्त गतिविधि : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए राज्य सचिवालय में गतिविधियाँ तेज रहीं क्योंकि इसके साथ ही आदर्श चुनाव संहिता लागू हो जाती है।

कुछ अधिकारियों ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि वित्त, शहरी विकास, श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और लोक निर्माण विभाग में लंबित कार्यों के लिए आखिरी समय में फाइल कार्य पूरा करने के लिए कार्य हुआ।

ममता ने स्वागत किया : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा का तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रमुख और रेलमंत्री ममता बनर्जी ने स्वागत किया है और कहा है कि उनकी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची तैयार है।

पाँच राज्यों में चुनाव का तिथिवार विवर

राज्यमतदान की तिथिकुल सीटें
पश्चिम बंगाल18, 23, 27 अप्रैल एवं 7, 10 मई (छह चरण)294
असम4 और 10 अप्रैल (दो चरण)126
तमिलनाडु 13 अप्रैल234
केरल13 अप्रैल140
पुडुचेरी13 अप्रैल30