• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. तलाक रोकेगा लव बैंक
Written By भाषा

तलाक रोकेगा लव बैंक

तलाक
वैवाहिक जीवन में प्रेम बनाए रखने के लिए वेलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर भारत में अपनी तरह के पहले लव बैंक की शुरुआत की जाएगी।

आकाश फर्टिलिटी सेंटर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सेक्सुअल मेडीसिन के निदेशक डॉ. टी कामराज ने कहा कि पति-पत्नी के बीच प्रेम घटने से मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। इससे समाज में तलाक की घटनाएँ आम बात हो गई हैं। इसे दूर करने के लिए यौन विज्ञान पर शनिवार को आयोजित होने वाले पाँचवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लव बैंक का उद्घाटन किया जाएगा।

डॉ. कामराज ने कहा कि वेलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमी युगल जमकर खुशियाँ मनाते हैं लेकिन इसी के साथ-साथ समाज में तलाक की घटनाएँ भी बड़ी तेजी के साथ बढ़ती जा रही हैं जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि लव बैंक स्थापित करने का उद्देश्य इस बात को सुनिश्चित करना है कि प्रेमी युगल विवाह के बाद जीवन भर आपसी प्रेम और लगाव बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि शादी के कुछ महीनों के बाद ही नवविवाहित जोड़े के बीच रोमांस घटने लगता है, जो तलाक का मुख्य कारण बनता है। डॉ. कामराज ने कहा कि लव बैंक समय-समय पर पति-पत्नी के बीच कांउसिलिंग सत्र आयोजित करेगा तथा महीने में कई कक्षाएँ चलाएगा ताकि वे जीवनभर प्रेमपूर्वक रह सकें।

डॉ. कामराज ने कहा कि प्रेमी जोड़ों को आपसी प्यार बनाए रखने के लिए अपने हमसफर को कभी भी धोखा नहीं देना चाहिए। उन्हें दुखी नहीं करना चाहिए। उनके प्रति ईमानदारी बरतनी चाहिए। कोई भी निर्णय आपसी सहमति से लेने के साथ ही सप्ताह में 15 घंटे प्रेमियों की तरह बिताने चाहिए।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में 500 प्रतिनिधियों को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है और अगले एक वर्ष के अंदर 50 हजार अन्य प्रतिनिधियों को शामिल करने का लक्ष्य है। इसमें सभी उम्र के प्रेमी जोड़े शामिल होंगे। (वार्ता)