• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

चमेलसिंह की मौत : भारत ने मांगी पाक से रिपोर्ट

चमेलसिंह की मौत : भारत ने मांगी पाक से रिपोर्ट -
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह पाकिस्तानी जेल में भारतीय कैदी चमेल सिंह की किन परिस्थितियों में मृत्यु हुई इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एक प्रति सौंपे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भारतीय उच्चायोग ने 27 मार्च को यह बात उस वक्त कही जब मिशन के एक अधिकारी ने इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की।

भारत चमेल सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए पाकिस्तान पर लगातार दबाव बना रहा है। भारत ने पोस्टमार्टम और अन्य ब्योरा प्रदान करने में अनावश्यक विलंब पर पाकिस्तानी अधिकारियों को अपनी चिंता से अवगत करा दिया है।

सूत्रों ने बताया कि 13 मार्च को लाहौर में पाकिस्तानी अधिकारियों ने चमेल सिंह का पोस्टमार्टम किया और उसी दिन उनका शव सौंप दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने 13 मार्च को उनका शव हासिल किया और इसे अटारी अंतरराष्ट्रीय चौकी भेज दिया जहां इसे जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया था।

पोस्टमार्टम के दौरान एक भारतीय अधिकारी के मौजूद रहने के संबंध में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान पर सूत्रों ने कहा, पोस्टमार्टम के दौरान उच्चायोग का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। पोस्टमार्टम विशिष्ट मेडिकल प्रक्रिया है जिसमें कूटनीतिक मिशन के सदस्यों की कोई भूमिका नहीं है। इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय अधिकारी इस मामले में या पूर्व में किसी अन्य मामले में ऐसे किसी भी पोस्टमार्टम के दौरान उपस्थित नहीं रहे हैं।

उन्होंने चमेल सिंह का पोस्टमार्टम कराने में विलंब करने के लिए भी पाकिस्तान की आलोचना की। उन्होंने कहा, इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने क्यों पोस्टमार्टम कराने और शव सौंपने के लिए तकरीबन दो महीने का वक्त लिया।

सिंह की मौत के बाद से घटनाओं का कालक्रम देते हुए सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय मिशन को सिंह की मौत के दो दिन बाद उनकी मृत्यु के संबंध में सूचना दी। अपनी पहली सूचना में पाकिस्तानी अधिकारियों ने मौत के कारण को स्पष्ट नहीं किया। प्रक्रिया के अनुसार मिशन ने यथाशीघ्र शव सौंपने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, हालांकि, जेल अधिकारियों द्वारा बेरहमी से सिंह की पिटाई करने के संबंध में जनवरी के अंतिम सप्ताह में कई स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के आने के बाद उच्चायोग ने पाकिस्तानी अधिकारियों को (26 जनवरी को) डिमाशे भेजा ताकि उसकी मौत की परिस्थितियों के संबंध में पूर्ण रिपोर्ट प्रदान करे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एक प्रति सौंपे।

उन्होंने कहा, उसके बाद कई रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं। सूत्रों ने कहा, उच्चायोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रति देने के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों पर लगातार दबाव बना रहा है। इस तरह का अंतिम प्रयास 27 मार्च, 2013 को किया गया था। (भाषा)