बड़े पैमाने पर रेड्डी की तलाश जारी
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी को लेकर उड़ान भरने के बाद लापता हुए हेलिकॉप्टर का पता लगाने के लिए रिमोट सेंसिंग उपग्रह, भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 जेट और सैन्य हेलिकॉप्टरों से लेकर विशेष कमांडो और सैन्य जवानों का बड़े पैमाने पर एक मिशन तलाशी के काम में लगा हुआ है।इस मामले में कोई भी संभावित बचाव साधन नहीं छोड़ा गया है और यहाँ तक कि स्थानीय ग्रामीणों को भी टॉर्च दी गई हैं। नल्लामलाई के जंगलों के आसपास छह जिलों में तलाशी चल रही है, जहाँ नक्सलियों का प्रभाव है। आदिवासी दल, वन्य और राजस्व अधिकारी भी इलाके में भ्रमण कर रहे हैं।इसरो के राडार से चित्र देने वाले उपग्रह को भी काम में लगाया गया है, जो हेलीकॉप्टर के मार्ग वाले इलाके की तस्वीर लेगा, वहीं वायुसेना ने एक सुखोई एमकेआई हेलीकॉप्टर को लगाया गया है।