रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
  6. दस अंक के मोबाइल नंबरों का टोटा
Written By भाषा

दस अंक के मोबाइल नंबरों का टोटा

11 अंक के नंबर की चर्चा

10 digit mobile number unawailable | दस अंक के मोबाइल नंबरों का टोटा
नई दिल्ली, दूरसंचार नियामक ट्राई ने 11 अंक के मोबाइल नंबर लागू करने के संबंध में कंपनियों की राय माँगी है। इस क्षेत्र के तेजी से बढ़ने की वजह से 10 अंक के नंबरों का जल्द ही टोटा पड़ सकता है।

ट्राई ने परामर्श पत्र जारी कर आपरेटरों से इस बारे में अपने विचार देने को कहा है। माना जा रहा है कि जिस तेजी से देश में मोबाइल क्षेत्र का विस्तार हो रहा है उससे 10 अंक के नंबर जल्द ही खत्म हो जाएँगे। देश में हर माह 1.5 करोड़ नए मोबाइल ग्राहक जुड़ रहे हैं।

ट्राई इसके साथ ही 10 अंक के नंबर को बरकरार रखने की संभावनाओं पर भी विचार कर रहा है। नियामक ने इसके अलावा उद्योग से फिक्स्ड और मोबाइल फोन को 11 अंक के नंबर पर स्थानांतरित करने के बारे में भी विचार मांगे हैं।

ट्राई ने एक बयान में कहा है कि यदि नंबरिंग योजना को बड़ा बदलाव किया जाता है, तो इससे सेवा प्रदाताओं को अपने नेटवर्क में काफी परिवर्तन करना होगा, जिसकी अच्छी खासी लागत आएगी। ‘साथ ही बड़े परिवर्तन से ग्राहकों को भी असुविधा होगी। ऐसे में यह जरूरी है कि इस मसले पर सभी संबंधित हितधारकों के विचार लिए जाएँ।’