• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: इंदौर (वार्ता) , गुरुवार, 17 सितम्बर 2009 (11:56 IST)

साढे 9 करोड़ की पेंशन वितरित

साढे 9 करोड़ की पेंशन वितरित -
इंदौर संभाग में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जारी वित्तीय वर्ष में एक लाख 61 हजार 230 निराश्रितों को 9 करोड़ 57 लाख रुपए की पेंशन वितरित की गई है।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार संभाग में सर्वाधिक इंदौर जिले में 42 हजार 271 निराश्रितों को 2 करोड 87 लाख रुपए की पेंशन दी गई है। इसी तरह खंडवा जिले में 38 हजार 103 निराश्रित हितग्राहियों को एक करोड़ 26 लाख रुपए, बड़वानी जिले में 28 हजार 801 निराश्रित हितग्राहियों को एक करोड़ 60 लाख रुपए, धार जिले में 8 हजार 475 निराश्रितों को 72 लाख रुपए, झाबुआ जिले में 10 हजार 402 निराश्रित हितग्राहियों को एक करोड़ 66 लाख रुपए, अलीराजपुर जिले में 5 हजार 267 निराश्रित हितग्राहियों को 88 लाख रुपए, खरगोन जिले में 24 हजार 936 निराश्रित हितग्राहियों को एक करोड़ 60 लाख रुपए और बुरहानपुर जिले में 2 हजार 975 निराश्रितों को 46 लाख रुपए की पेंशन वितरित की गई है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 65 वर्ष से कम उम्र के निराश्रितों को 150 रुपए प्रतिमाह तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राहियों को 275 रुपए प्रतिमाह की पेंशन दी जाती है।