• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता

सागोर गाँव में धमाकों से दहशत

सागोर गाँव में धमाकों से दहशत -
मध्यप्रदेश के धार जिले के सागोर गाँव के पास शुक्रवार शाम को हुए धमाकों की आवाज से गाँव के लोग दहशत में आ गए।

सागोर में शाम छह बजे के बाद धमाकों की आवाज सुनाई देते ही लोग किसी आशंका के चलते घरों से बाहर आ गए। गाँव के लोगों ने पाँच- छह दिन पहले भी रात को करीब साढ़े दस बजे इस तरह की घटना होने की शिकायत पुलिस को की थी।

अनुविभागीय दंडाधिकारी रवींद्र चौधरी ने बताया कि इस संबंध में वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए नायब तहसीलदार को सागोर गाँव भेजा गया है।

इधर सागोर के थाना प्रभारी संजय काम्बले ने बताया कि गाँव के समीप के खेड़ा और माधोपुरा में गिट्टी की खदानें हैं, संभवतः वहाँ विस्फोट के कारण ऐसा हुआ होगा। पुलिस जवानों को इन गाँवों में भेजा गया है।