Last Modified: रतलाम ,
सोमवार, 14 सितम्बर 2009 (11:21 IST)
डीआईजी पद खत्म करने पर विचार जारी
प्रदेश के गृहमंत्री जगदीश देवड़ा ने यहाँ कहा कि पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) का पद समाप्त करने का निर्णय नहीं लिया गया है।
वे रविवार को स्थानीय विश्रामगृह में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशासकीय व्यवस्था में निरंतर सुधार की आवश्यकता होती है। इसी को देखते हुए पद समाप्त करने का विचार चल रहा है।