• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: रायपुर (वार्ता) , रविवार, 2 अगस्त 2009 (21:50 IST)

छत्तीसगढ़ में 'चरणदास चोर' पर प्रतिबंध

छत्तीसगढ़ में ''चरणदास चोर'' पर प्रतिबंध -
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश व्यापी वाचन अभियान के अन्तर्गत आयोजित पुस्तक वाचन सप्ताह एवं पुस्तक वाचन दिवस में वाणी प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित चरणदास चोर नामक पुस्तक का वाचन नहीं करने के निर्देश दिए हैं। इस पुस्तक के लेखक हबीब तनवीर हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस आशय का परिपत्र सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है। इस परिपत्र में कहा गया है कि निर्देश के बावजूद भी अगर किसी के द्वारा इस पुस्तक का वाचन कराया जाता है तो उसे दोषी मानकर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

वाणी प्रकाशन की इस पुस्तक के कुछ अंशों के बारे में सतनामी समाज ने आपत्ति की थी जिसके बाद राज्य सरकार ने दो दिन पूर्व ही इस पर राज्य में प्रतिबंध लगा दिया था।