• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
  6. खर्च में कटौती करेगी मप्र सरकार
Written By वार्ता
Last Modified: गुना (वार्ता) , बुधवार, 5 अगस्त 2009 (10:21 IST)

खर्च में कटौती करेगी मप्र सरकार

Revenue Expenditure | खर्च में कटौती करेगी मप्र सरकार
मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी ने कहा है कि विश्वव्यापी आर्थिक मंदी से राज्य भी अछूता नहीं है, इसलिए चालू वित्त वर्ष में राज्य के राजस्व व्यय में 1200 करोड़ रुपए की कमी लाई जाएगी।

राघवजी ने कहा कि मंदी के दौर के कारण राज्य सरकार ने अपने खर्च में कटौती करने का निर्णय लिया है। इसके तहत विदेश यात्रा पर रोक, नए पदों का सृजन नहीं करने के साथ अन्य व्यय में कटौती की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्रियों का व्यय सीमा के अंदर होने के कारण उनके व्यय में कटौती नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कुछ मदों में कमी करने के बाद भी सरकार की राजस्व आय में ढाई गुणा बढ़ोतरी होगी। यह बढ़ोतरी कर लीकेज पर रोक लगाकर होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के शासकीय कर्मचारी छठवाँ वेतनमान देने से खुश हैं।

उन्होंने कहा कि बिजली क्षेत्र में लेंकों कंपनी से समझौते के कारण सरकार को आर्थिक होने की आशंका कपोल कल्पित है। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन की लागत बढ़ने से विद्युत दरों में वृद्धि की गई है।