किशोर कुमार अलंकरण समारोह 13 अक्टूबर को
प्रसिद्ध पार्श्वगायक किशोरकुमार की जन्मस्थली खंडवा में उनके जन्म दिन चार अगस्त को होने वाला राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह की तिथि बदल दी गई है।इस वर्ष से यह दो दिवसीय कार्यक्रम स्व किशोरकुमार की पुण्यतिथि के मौके पर 13 अक्टूबर को खंडवा में आयोजित किया जाएगा।आधिकारिक जानकारी के इस आशय का निर्णय राज्य शासन ने हर साल वर्षा की स्थितियों के दृष्टिगत जिला प्रशासन, कला संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों और खंडवा के निवासियों के आग्रह पर किया है।संस्कृति, जनसंपर्क, धार्मिक न्यास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने इस माँग को स्वीकार कर यह निर्णय लिया।राज्य शासन का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह खंडवा के लोगों की माँग पर खंडवा में चार अगस्त को आयोजित किया जाता था। खंडवा में अलंकरण समारोह के साथ ही गीत संगीत का कार्यक्रम फूलों के रंग भी आयोजित जाता था।हर साल इस माह में वर्षा की वजह से निर्बाधरूप से इस कार्यक्रम को करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था1 खुले मैदान में आयोजित समारोह बरसात के कारण प्रभावित होता था और कलाकारों और दर्शकों को भी अत्यंत परेशानी होती थी। विगत वर्ष से अलंकरण समारोह की तिथि में परिवर्तन की माँग भी उठी थी।