Last Modified: भोपाल ,
मंगलवार, 19 मई 2009 (11:20 IST)
शैक्षणिक पदोन्नतियाँ अगले महीने संभव
लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद प्रदेश में स्कूल शिक्षा के अटके कामों का रास्ता लगभग साफ हो गया है। अधिकतर काम अगले महीने से शुरू हो सकते हैं। इसमें शिक्षा विभाग ने पहली प्राथमिकता भर्ती और पदोन्नाति रखी है। इसके तहत राज्य व जिला स्तरीय पदोन्नतियाँ जुलाई के पहले की जा सकती हैं।
लोकसभा चुनावों की आचार संहिता के कारण शिक्षा विभाग में कई काम अटक गए थे। इसमें मुख्य रूप से संविदा पदों पर भर्ती और पदोन्नति थे। स्कूलों में अब जुलाई से पढ़ाई शुरू होना है, इस कारण शिक्षा विभाग की मंशा है कि उसके पहले पदोन्नतियाँ कर दी जाएँ ताकि बीच सत्र में पदोन्नतियों व तबादले से पढ़ाई प्रभावित न हो।
आचार संहिता के कारण व्याख्याता, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी प्राचार्य पद और जिला स्तरीय लिपिकीय व एचएम पद पर पदोन्नतियाँ अटक गई थीं। अब चुनाव नतीजे आ चुके हैं और आचार संहिता खत्म हो गई है। इस कारण अगले महीने पदोन्नतियाँ की जा सकेंगी।-नईदुनिया