मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: रायपुर , सोमवार, 7 जून 2010 (14:01 IST)

फर्जी प्रवेश मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं

फर्जी प्रवेश मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं -
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य शिक्षा संचालक ने अखिल भारतीय कोटे में फर्जी कागजातों के आधार पर एमबीबीएस में अपनी बेटी समेत दो छात्राओं को प्रवेश दिला दिया। इस मामले का खुलासा होने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मामले का खुलासा करने वाले चिकित्सक ने फर्जी प्रवेश के तार मेडिकल कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष केतन देसाई से जुड़े होने का दावा किया है। इस पूरे मामले का खुलासा सूचना कानून के जरिए हुआ है जिसके बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तो सक्रिय हो गया है पर स्वास्थ्य शिक्षा संचालक की इसमें संलिप्तता के कारण राज्य का स्वास्थ्य विभाग मामले में चुप्पी साधे हुए है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सहायक महानिदेशक, मेडिकल शिक्षा. प्रो.मंगला कोहली ने गत अप्रैल माह में राज्य के स्वास्थ्य सचिव विकास शील को पत्र भेजकर राज्य के राजकीय मेडिकल कालेज जगदलपुर में कुमारी आकांक्षा आदिले एवं कुमारी प्रिया के फर्जी कागजात के आधार पर एमबीबीएस में हुए प्रवेश के मामले एक माह के भीतर कार्रवाई कर सूचित करने का अनुरोध किया था पर किसी कार्रवाई की सूचना अब तक नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एमबीबीएस प्रवेश के बारे में पत्र भेजने की उन्हें जानकारी है। मामले का परीक्षण कराया जायेगा एवं उचित कार्रवाई होगी। यह कार्रवाई कब तक होगी इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। (वार्ता)