• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. हँसगुल्ले इश्क के
Written By WD

रोमांटिक एसएमएस

रोमांटिक एसएमएस लव रोमांस प्यार इश्क मोहब्बत
छोड़ जाती हैं फकीरों की तरह
लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि
दिखती हैं हीर की तरह
लगती हैं खीर की तरह
दिल में चुभती हैं तीर की तरह
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह

लव मैरिज और अरेंज मैरिज में फर्क
लव मैरिज में आप अपनी
गर्लफ्रेंड से शादी करते हैं
जबकि अरेंज मैरिज में किसी और की।

दिल जो टूटा त
दिल जो टूटा तो फरियाद करोगे तुम,
हम जो चले गए तो याद करोगे तुम,
आज तो कहते हो वक़्त नहीं है
पर एक दिन हमारे लिए वक्त से फरियाद करोगे तुम

सारी रात करवट बदलते रह
वो सूरज की तरह आग उगलते रहे,
हम मुसाफिर सफ़र पे ही चलते रहे,
वो बीते वक़्त थे, उन्हें आना न था,
हम सारी रात करवट बदलते रहे।

प्यार की कली सब के लिए खिलती नहीं,
चाह कर भी हरेक एक चीज मिलती नहीं
सच्चा प्यार किस्मत से मिलता है,
पर हर एक को ऐसी किस्मत मिलती नहीं

हंसकर जीना जानते हैं ह
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।

दोस्ती का नाम मत देना
मोहब्बत को जबूरी का नाम मत देना,
हकीकत को हादसों का नाम मत देना,
अगर दिल में हो प्यार किसी के लिए तो,
उससे कभी दोस्ती का नाम मत देना।