• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

भारत-पाक क्रिकेट से गंभीर ज्यादा उत्हाहित नहीं

भारत-पाक क्रिकेट से गंभीर ज्यादा उत्हाहित नहीं -
FILE
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू होने की संभावना बढ़ती जा रही है, लेकिन भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर इसे लेकर अधिक उत्साहित नहीं हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ खेलना बांग्लादेश या ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से अलग नहीं है।

मैदान पर शाहिद अफरीदी साहित कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ बहस का हिस्सा रह चुके गंभीर ने कहा कि मेरे लिए पाकिस्तान की टीम से खेलना बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड से खेलने से अलग नहीं है। अहम चीज यह है कि आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं और यही अपने आप में बड़ी प्रेरणा है।

राहुल द्रविड़ जैसे सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के बदलाव के दौर से गुजरने के संबंध में गंभीर ने इन सुझावों को खारिज कर दिया कि युवाओं पर इन जगहों को भरने का दबाव है।

गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम में कोई सीनियर या जूनियर नहीं है। टीम में सभी बराबर हैं। अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो आपको जिम्मेदारी लेनी होगी। बेशक जब आपके पास अनुभव होता है तो आप कुछ अधिक परिपक्व हो जाते हैं। गंभीर ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वे कप्तानी के लिए तैयार हैं, लेकिन आज उन्होंने कुछ पीछे हटते हुए कहा कि यह फैसला चयनकर्ताओं को करना है।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज से जब पूछा गया कि क्या महेंद्र सिंह धोनी की तरह टीम की कप्तानी की उनकी पसंद क्या स्वयं वही हैं, तो गंभीर ने कहा कि नो कमेंटस। भारत को आने वाले कुछ समय में अपनी सरजमीं पर 10 टेस्ट (इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार-चार टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट) खेलने हैं और उनका मानना है कि टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दोबारा शीर्ष पर पहुंचने के लिए अच्छी तैयारी करनी होगी।

इस सीनियर बल्लेबाज ने कहा कि क्रिकेट से यह ब्रेक हमारे लिए सकारात्मक काम करेगा। हम बेहतर फिटनेस के साथ तरोताजा होकर वापसी कर पाएंगे। हमारे पास प्रतिभा है और हमें टेस्ट में नंबर एक रैंकिंग पर वापसी करनी होगी। उन्होंने कहा कि टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के लिए भारत को एक टीम के रूप में खेल के तीनों विभागों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

काफी तेज गर्मी में ओएनजीसी के लिए खेलने वाले गंभीर ने इस संबंध में कहा कि मैं ओएनजीसी में काम करता हूं। कंपनी मुझे वेतन देती है और उनके लिए खेलना मेरी जिम्मेदारी है। (भाषा)